Hasan Ali has been phenomenal in the past 5 test matches. Hasan ali performed well against South Africa on home soil and then he is doing absolutely marvelous job for pakistan pace attack in absence of Mohammed Abbas. Hasan ali has claimed three consecutive five wicket haul in Test matches. Also, Hasan ali has end 16 years drought of this milestones after Shoaib Akhtar in 2004. Hasan ali took five wicket conceding 27 runs in harare.
Pakistan के तेज गेंदबाज Hasan Ali ने Zimbabwe के खिलाफ कोहराम मचा दिया है. Hasan Ali ने पांच विकेट हॉल लिया है. Zimbabwe के खिलाफ 27 रन खर्च उन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया. Pakistan के इस तेज गेंदबाज का लगातार तीसरे टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल है. आपको बता दें. हासन अली पहले टेस्ट मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे. इसके बाद जब दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. तो पहली पारी में Hasan Ali ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस कारनामे के बाद Hasan Ali ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
#HasanAli #Pakistan #Zimbabwe